पीएम आज बिहार में रखेंगे 9 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला

न्यूज डेस्क

पीएम मोदी आज 21 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार में नौ राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे. 

इसके योजना के तहत बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस परियोजनाओं का मकसद राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ तेजी से विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करना है. हाइवे प्रॉजेक्ट्स में नौ परियोजनाओं की कुल लंबाई करीब 350 किलोमीटर है. इसको बनाने में 14,258 करोड़ रुपये लगेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने साल 2015 में बिहार के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इसमें 54,700 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाएं शामिल थीं. इनमें से 13 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 38 पर काम चल रहा है. वहीं, अन्य परियोजनाओं के लिए डीपीआर/बोली/स्वीकृति का काम जारी है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *