ISCE 12th ICSE 10th Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 98.94 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96.93 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.
आपको बता दें कि ISCE ने 63 लिखित विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 21 भारतीय, 14 विदेशी और 2 शास्त्रीय भाषाएं शामिल थी.
ICSE 10th Result 2023: 10वीं क्लास के रिजल्ट में कुल नौ छात्रों को नंबर एक रैंक मिला है. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 98.94 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. ये है 10वीं क्लास की टॉपर्स लिस्ट:
रुशील कुमार : 99.8 %
अनन्या कार्तिक : 99.8 %
श्रेया उपाध्याय : 99.8 %
आडवाय सरदेसाई : 99.8 %
यश मनीष भसीन : 99.8 %
तनय सुशील शाह : 99.8 %
हिया संघवी : 99.8 %
अविशी सिंह : 99.8 %
संबित मुखोपाध्याय : 99.8 %
ISCE 12th Result 2023: 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96.93 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. 12वीं क्लास के रिजल्ट में कुल पांच छात्रों को नंबर एक रैंक मिला है. ये है 12वीं क्लास की टॉपर्स लिस्ट :
रिया अग्रवाल: 99.75 फीसदी
इप्सिता भट्टाचार्य: 99.75 प्रतिशत
मोहम्मद आर्यन तारिक: 99.75 प्रतिशत
शुभम कुमार अग्रवाल: 99.75 प्रतिशत
मान्या गुप्ता: 99.75 फीसदी
ISCE 12th ICSE 10th Result 2023: ऐसे करें चेक
सबसे पहले Results.cisce.org साईट पर जाएं.
इसके बाद ICSE अथवा ISE जिसका भी आपको रिजल्ट पता करना है, उसको सलेक्ट करें.
इसके बाद अपना कोर्स कोड, स्टुडेंट यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोर्ड डालें.
शो रिजल्ट बटन को दबाएं और रिजल्ट देख लें.
प्रिंट आउट लेने के लिए प्रिंट बटन को दबाएं और रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें.
दिल्ली : डॉ. निशा सिंह