उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव 2023 में योगी आदित्यनाथ का असर दिखा और बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली. इन चुनावों में समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. सीएम योगी का बुल्डोजर और अपराधियों से प्रदेश को मुक्त करने को जनता का अपार समर्थन मिला.
उत्तरप्रदेश में 17 नगर निगमों पर भाजपा का कमल खिल गया जबकि अन्य सभी पार्टियां शून्य पर रहीं. नगरपालिका परिषद अध्यक्ष चुनावों में 199 में से भाजपा को 94, सपा को 39, बसपा को 16, कांग्रेस को 4 तथा अन्य को 46 सीटें मिली है. उत्तरप्रदेश में 544 नगर अध्यक्ष चुनावों में भाजपा को 196, सपा को 91, बसपा को 38, कांग्रेस को 14 तथा अन्य को 205 सीटें मिली है.
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में 17 नगर निगम, 199 नगरपालिका तथा 544 नगर पंचायतों के लिए 14,684 पदों पर दो चरणों में चार और ग्यारह मई को चुनाव हुए थे. हालांकि ये स्थानीय चुनाव हैं और इससे लोकसभा या फिर यूपी विधानसभा पर सीधे कोई असर नहीं होगा, लेकिन इन सीटों पर जीत के मायने इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे मतदाताओं के रुझान का पता चलता है. यूपी से लोकसभा के लिए सबसे अधिक सीटें आती है, इसीलिए ऐसा कहा भी जाता है कि जिस पार्टी ने उत्तर प्रदेश पर कब्जा किया केंद्र में सरकार भी उसी की बनेगी.
लखनऊ : विक्रम राव