न्यूज डेस्क
शिक्षा मंत्रालय ने प्रोफेसनल कोर्स की पढाई करने जानेवाले छात्रों को गंभीरता से लिया है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा है कि आईआईटी, एनआईटी सहित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या को बढाया जाएगा. इतना ही नहीं शिक्षा को रोजगार से जोड़कर छात्रों को डिग्री दी जाएगी.
साल 2019 में भारत से 7.5 लाख छात्र विदेशों में पढने गये हैं. सरकार का लक्ष्य देश में ही छात्रों को शिक्षा का बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 का लक्ष्य भी शिक्षा से रोजगार को जोड़ना और छात्रों को स्किल्ड बनाना है.