जयपुर
शंकरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर तथा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में टेकिप -3 के अंतर्गत उद्यमिता विकास पर आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम में राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और कहा कि कोरोना काल में संस्थान लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान हालात में कॉलेजों का तकनीकी तौर पर उन्नयन जरुरी है, ताकि वैश्वीकरण के दौर में छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सके और उन्हें रोजगार मिल सके.
शंकरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर के निदेशक संत कुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि संस्थान का लक्ष्य देश के अधिकांश छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्रदान कर सफलता की नई उंचाईयों तक ले जाना है. संस्थान आगे देश में और भी ब्रांच खोलने पर विचार कर रहा है और जबतक कोरोना का दौर है, डिजीटल तरीके से छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में संसाधनों की कमी तो है, लेकिन संस्थान इन समस्याओं से उवरकर नये कीर्तिमान स्थापित करेगा.