दिल्ली : विशेष संवाददाता
भारत ने 26 जनवरी 2023 को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस अवसर पर आज कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया गया और विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और राज्यों की झांकियां भी देखने को मिली. इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय की झांकी भी कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित हुई, यह झांकी भारत की मातृ-शक्ति को समर्पित थी. अब इन झांकियों में कौन सी नंबर एक है, इसके लिए ऑनलाइन वोटिंग शुरू हो गई है.
संस्कृति मंत्रालय की झांकी को सभी ने सराहा और अब इसे नंबर वन बनाने के लिये वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 जनवरी रात 11 बजे तक जारी रहेगी. इस टैब्ल्यू (झांकी) को समर्थन और अपना वोट देने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने लोगों से अपील की है और वोटिंग लिंक भी बताया है.
संस्कृति मंत्रालय की झांकी को वोट देने के लिए वोटिंग लिंक है
https://www.mygov.in/group-poll/vote-your-favorite-tableau-republic-day-2023/