Hockey World Cup 2023: जीत के साथ भारत ने की वर्ल्ड कप की शुरुआत, पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया

Hockey World Cup 2023 India wins first match against Spain

खेल संवाददाता :

Hockey World Cup 2023: भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत जीत के साथ की है. आज पहले मैच में भारत ने स्पेन को 2-0 से हरा दिया. यह मैच ओडिसा के राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को देखने ओडिसा के सीएम नवीन पटनायक भी स्टेडियम में पहुंचे हुए थे.

आपको बता दें कि ओडिशा में हॉकी विश्व कप 2023 के मुकाबले जारी हैं. आज भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलने उतरी. इस मैच में टीम इंडिया के सामने स्पेन की टीम थी, जिसे भारत ने 2-0 से हरा दिया. भारत की ओर से अमित रोहिदास ने पहला गोल किया. वहीं, दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने किया. इस हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम पूल-डी में है. इस पूल में भारत और स्पेन के अलावा इंग्लैंड और वेल्स भी है.

इस मैच में दोनों देशों के टीम इस तरह से थी:

भारतीय टीम

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उपकप्तान), पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, नीलम संजीप सेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह.

स्पेन की टीम

मार्क मिरालेस (कप्तान), एंड्रियास रफी, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन, मार्क रेने, पेपे कुनील, मार्क विजकैनो.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *