लखनऊ : विक्रम राव
पूरे उत्तरप्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी है. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों के सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक अवकाश रहेगा. ऐसा ठंड में बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो रही समस्या को देखते हुए कहा गया है.
इधर गौतमबुद्ध नगर में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी 12 जनवरी 2023 तक घोषित कर दी है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी के कानपुर और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया है और इस 6 जनवरी को इससे 29 लोगों की मौत भी हो गई है. इसको देखते हुए फिलहाल स्कूलों में अवकाश को बढ़ाया गया है.