पटना :पंकज शर्मा
BPSC प्रारम्भिक परीक्षा (PT) का पेपर लीक होने के खिलाफ पटना में प्रदर्शन कर रहे BSSC के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया किया गया. ये अभ्यर्थी BSSC द्वारा ली गई तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को डाक बंगला चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है.
बता दें कि बुधवार को तीनों पेपर की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होकर आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे राज्य भर से पटना आए अभ्यर्थियों पर राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में दर्जनभर परीक्षार्थियों को चाटें आई हैं और कई के सिर फट गए हैं.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एलजेपी रामविलास पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, इतनी कड़ाके की ठंड में आपके प्रशासन के द्वारा BSSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. लाठी से कभी कलम की आवाज दबाई नहीं जा सकती. नीतीश कुमार जी आप सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं.