खेल संवाददाता :
फीफा वर्ल्ड कप में कतर के लुसैल स्टेडियम में 18 दिसंबर को फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. फ्रांस विश्व कप इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंचा है. वह 1998 और 2018 में चैंपियन बना था. वहीं, 2006 में उसे इटली के खिलाफ हार मिली थी.
विगत चैंपियन फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कतर के लुसैल स्टेडियम में 18 दिसंबर को उसका मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. फ्रांस ने मोरक्को को हराकर अफ्रीकी और अरब देशों का सपना तोड़ दिया. मोरक्को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम थी. वह अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को होने वाले मुकाबले में क्रोएशिया के खिलाफ खेलेगी.