झारखंड में कांग्रेस विधायक ममता देवी और छह अन्य दोषी करार, अब12 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा

Jharkhand congress MLA convicted in case

रांची : शिवपूजन सिंह

झारखंड की एक अदालत ने रामगढ़ में एक निजी औद्योगिक कंपनी के परिसर में गोलीबारी से जुड़े एक मामले में क्षेत्र की कांग्रेस विधायक ममता देवी और छह अन्य को दोषी करार दे दिया. अब दोषियों को सजा 12 दिसंबर को सुनाई जाएगी. दोषी करार दिए जाने के बाद विधायक को हजारीबाग केंद्रीय कारागार ले जाया गया है.

आपको बता दें कि अगस्त 2016 में राज्य की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर रामगढ़ जिले के रजरप्पा पुलिस थाना अंतर्गत इनलैंड पावर लिमिटेड के परिसर में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इस घटना में दो व्यक्ति मारे गए थे. तब जिलाा अधिकारियों की शिकायत पर रजरप्पा पुलिस थाना में ममता देवी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

अदालत ने ममता देवी और अन्य दोषियों को 12 दिसंबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. बता दें कि एमपी-एमएलए कोर्ट के रूप में कार्य करने वाली हजारीबाग दीवानी अदालत के चौथे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार दोषियों को सजा सुनाएंगे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *