दिल्ली : विशेष संवाददाता
दिल्ली में दो दिनों तक चली बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हाउस टू हाउस संपर्क करने के निर्देश दिए हैं. नड्डा ने कहा कि हाउस टू हाउस का मतलब पर्चे पकड़ना नहीं है, बल्कि परिवार से सीधा सरोकार स्थापित करना है. उनके साथ चर्चा करनी है और उनकी समस्याओं के निदान के लिए सहयोग करना है. इस मीटिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि चुनाव जीतने के लिए आम लोगों तक पहुँच बनाने में बीजेपी के हरेक कार्यकर्ता जुटे रहें.
इस मीटिंग में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में आगामी चुनावों के मद्देनज़र तैयारियों पर प्रेजेंटेशन दिया गया. सभी राज्यों की टीम को अपने अपने प्रदेश में अगले एक सप्ताह में प्रदेश कार्यकारिणी कराने के निर्देश दिये गये. इसी तरह ज़िला कार्यकारिणी भी कराने के निर्देश दिए गये. सोशल मीडिया पर सक्रियता के निर्देश भी दिए गये हैं. नड्डा ने कहा कि G-20 कीं अध्यक्षता पर चर्चा हुई है. भारत की इस वैश्विक उपलब्धि और गौरव से पूरे देश को परिचित कराने की भी चर्चा हुई. मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संपर्क करने के भी निर्देश दिए गये.