दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता
केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने साल 2022-23 की दूसरी तिमाही GDP डाटा जारी कर दिया. 2022-23 की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार यानी जीडीपी वर्ष 6.3 फीसदी रही.
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने 13.5 फीसदी के दर से विकास किया था, जबकि बीते वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर ( GDP ) 8.4 फीसदी रही थी, वहीं 2020-21 की दूसरी तिमाही में जीडीपी – 7.5 फीसदी (नेगेटिव में) रहा था. बता दें कि कोरोना की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था में यह कमी आई थी, लेकिन विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत की विकास दर बेहतर ही रही थी। इतना ही नहीं पोस्ट कोविड काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था ने अब तेजी से रफ्तार पकड़ी है, जिसे इस जीडीपी विकास के माध्यम से समझा जा सकता है.