नालंदा : संवाददाता
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित देश स्तरीय तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव (27 से लेकर 29 नवंबर) का आयोजन नालंदा में किया गया है. इस तीन दिवसीय उत्सव के दौरान पारंपरिक ‘तांगा’ और ‘पालकी’ सजावट प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएं और सद्भावना मार्च भी आयोजित किए जाएंगे. इस महोत्सव को आकर्षिक बनाने और पर्यटन को लुभाने के लिए कई कार्यक्रम होंगे. इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड कलाकारों द्वारा गीत-संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। इस महोत्सव में पुस्तक मेला भी लगेगा. इसके अलावा फूड मेला, फन जोन और कृषि मेला भी आयोजित किया जाएगा.
राजगीर महोत्सव का लक्ष्य बिहार की कला और संस्कृति को लोगों तक पहुंचाना और उससे पर्यटन को बढ़ावा देना है. बिहार के विकास और पर्यटन को एक दूसरे का अनुपूरक बनाना इस तरह के मेले का प्रमुख उद्देश्य होता है.