न्यूज डेस्क:
पीएम मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों उद्घाटन किया. ये राष्ट्रीय खेल 12 अक्टूबर तक चलेंगे और कुल 36 खेलों में देश भर के लगभग 8000 खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके साथ ही विश्व के सबसे बड़े खेल स्टेडियम का भी उद्घाटन किया. अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ ही केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी ने विश्वस्तरीय ‘स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय’ का भी उद्घाटन किया.
36वें राष्ट्रीय खेलों उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होने वाला सबसे बड़ा खेल कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खिलाड़ियों के लिए एक प्लेटफॉर्म का काम करेगा. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज खेलों इंडिया और फिट इंडिया आंदोलन बन गया है, जो खेल की दुनिया में आगे ले जायेगा.