पटना : उमेश नारायण मिश्र
महाराष्ट्र के सियासी खेल के बीच बिहार से बड़ी खबर है. बिहार में सियासी खेल शुरू हो गया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के चार विधायक लालू प्रसाद के राजद में शामिल आज हो गए. अब राजद के विधानसभा में 80 विधायक के साथ ही बीजेपी को पीछे छोड़ राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. बीजेपी -77 (मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के 4 बीजेपी में शामिल, मगर वोचहा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की हार हुई) दूसरी नम्बर की पार्टी होगी. नीतीश कुमार की जदयू के 43 विधायक हैं.
AIMIM के पार्टी बदलने वाले चार विधायक कौन हैं ?
ये चार विधायक हैं- शाहनवाज, इजहार, अंजार नाइयनी और सैयद रुकनुद्दीन. हालांकि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने ओवैसी का साथ नहीं छोड़ा है. आरजेडी के विधायकों के आंकड़े को देखे तो 2020 में 75 विधायक जीते थे और 2022 में हुए वोचहा उपचुनाव में एक सीट आरजेडी के खाते में आई. इससे उसका आंकड़ा 76 पहुंच गया था. अब ओवैसी की पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल होने से उसके 80 विधायक हो गए हैं और वो सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.