न्यूज डेस्क
इस साल एशिया के देशों में भारी आर्थिक मंदी रहेगी. एशियाई विकास बैंक ने अपने आंकलन के बाद कहा है कि 60 साल के बाद एशिया में 2020 में भारी मंदी आएगी. इससे पहले 1960 में ऐसी मंदी आई थी. फिलिपीन, इंडोनेशिया जैसे देशों में जहां कोरोना संक्रमण के अधिक केसेस है, अर्थव्यवस्था ज्यादा खराब होगी. 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9% गिरावट की संभावना एशियाई विकास बैंक ने जताई है.
कोरोना और लॉकडाउन से पूरे एशिया के देश इस साल प्रभावित होंगे. कोरोना काल में एशियाई विकास बैंक की रिपोर्ट और भी निराश करने वाली है. हालांकि यह मंदी एशिया में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आएगी, क्योंकि कोई भी देश इससे अछूता नहीं रहा और किसी भी देश की अर्थव्यवस्था पहले की तरह मजबूत नहीं रही. विकसित यूरोपीय और अमेरिकी देश तो कुछ समय बाद खुद को संभाल भी लेंगे, लेकिन एशिया के देशों की हालत इस साल सुधरने की संभावना कम है.