राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान; वोटिंग 18 जुलाई और मतगणना 21 जुलाई को होगी

दिल्ली – डॉ. निशा सिंह

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया, वोटिंग 18 जुलाई और मतगणना 21 जुलाई को होगी. इसके लिए नामांकन 22 जून को होगा. बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. देश के नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.

16th President election dates announced in India
16th President election dates announced in India

इस बार देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव होंगे. बता दें कि पिछली बार 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुए थे, जबकि विजेता की घोषणा तीन दिन बाद 20 जुलाई को की गई थी.

चुनाव आयोग ने जारी किया दिशा निर्देश

राष्ट्रपति चुनावों के लिए कोई भी पार्टी व्हिप जारी नहीं कर सकती है. मतदान संसद भवन परिसर में और राज्यों की विधानसभाओं में होगा. बैलट पेपर पर मार्किंग चुनाव आयोग की तरफ से मुहैया कराए गए पेन से होगी. अगर दूसरे पेन का इस्तेमाल किया गया तो वोट अवैध माना जाएगा.

राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया और मतदाता ये है

संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सांसद और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के निर्वाचित विधायक राष्ट्रपति चुनाव में वोट करेंगे.

मतदाताओं की कुल संख्या
सांसद-776
विधायक- 4033
कुल- 4809

कुल मतों का मूल्य
सांसद – 5,43,200
राज्य – 5,43,231
कुल- 10,86,431

वोट देने के लिए 1-2-3 लिखकर देना होगा.उम्मीदवार के नामांकन के लिए निर्वाचक मंडल के 50 निर्वाचक प्रस्तावक और 50 निर्वाचक अनुमोदक के तौर पर होने चाहिए.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *