बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 12 लाख 86 से अधिक छात्र हुए सफल

BSEB 10th Result 2022

पटना : प्रवीण सिन्हा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) जारी कर दिया है. औरंगाबाद के दाउदनगर की रहने वाली रामायणी राय राज्य में 487 अंक लाकर टॉप पर रही है. वहीं नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से दूसरे टॉपर बने हैं. तीसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी औरंगाबाद जिले की रहने वाली है. बता दें कि टॉप टेन में कुल 47 विद्यार्थी हैं. ये परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित हुई थी.

बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर देखा जा सकता है.

बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुल 16.49 लाख परीक्षार्थी हुए थे, जिसमें 12 लाख 86 हजार से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए. इस साल कुल उतीर्ण छात्र 6,78,110 हैं और कुल उतीर्ण छात्रा 6,08,861 हैं.

इस बार बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में कुल 4,24,597 छात्र पास हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी से 5,10,411 छात्र पास हुए. कुल 3,47,637 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *