न्यूज डेस्क
राजस्थान कांग्रेस में सियासी संघर्ष थमने के बाद पार्टी आलाकमान ने नेताओं के बीच तालमेल कर मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का काम शीघ्र पूरा करने का फैसला लिया है. इसी लिहाज से राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन रविवार को पांच दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच एक माह तक चले संघर्ष के बाद पार्टी नेतृत्व ने अविनाश पांडे को प्रभारी महासचिव पद से हटाकर अजय माकन को राजस्थान का जिम्मा सौंपा है. माकन ने गहलोत के साथ लंबी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में व्याप्त गुटबाजी खत्म करने से लेकर मंत्रिमंडल में फेरबदल एवं राजनीतिक नियुक्तयों को लेकर रोडमैप तैयार किया.
अब अजय माकन के लिए सत्ता के दो गुटों के बीच संतुलन बनाकर पार्टी को मजबूर बनाना एक बड़ी चुनौती है. सीएम गहलोत और सचिन पायलट भले ही पार्टी के आलाकमान के कहने से एक साथ आ गये हैं, लेकिन दोनों के बीच की दूरियां इतनी आसाने से नहीं मिटने वाली है और इसमें नुकसान पार्टी का होगा.