न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार चुनाव में 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पोस्टल बैलट की सुविधा नहीं मिलेगी. हालांकि सभी पार्टियों ने कोरोना काल में बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलट की मांग की थी. 2 महीने पहले ही चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया था कि पहली बार देश में 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को पोस्टल बैलट की सुविधा दी जाएगी. कोरोना काल को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया था. 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही कोरोना पॉजिटिव, दिव्यांगों, आवश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाताओं के लिए भी पोस्टल बैलट की सुविधा थी.
अब चुनाव आयोग के इस फैसले से आम मतदाताओं के साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी निराश हैं, क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर पहले ही लोग परेशान हैं और राजनीतिक दलों को कम मतदान का दर है.