दिल्ली: विशेष संवाददाता
इस साल संसद का बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी से शुरू होगा जो 11 फरवरी तक चलेगा, इसका दूसरा हिस्सा 14 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगा. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी.
जानकारी के मुताबिक सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट मंगलवार, 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा, जिसके बाद इसे राज्यसभा में रखा जाएगा.
बजट भाषण औसतन 90 मिनट से 120 मिनट तक का होता है. हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था, जो लगभग 160 मिनट तक चला था.