डा. निशा सिंह
बाबरी मस्जिद ध्वंस मामले पर सीबीआई के विशेष जज एसके यादव 30 सितंबर को फैसला सुनाएंगे. इस मामले में लालकृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती सहित 32 आरोपी हैं. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 30 सितंबर को मौजूद रहने का आदेश दिया है.
6 दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा ढंहाए जाने की एफआईआर हुई थी. इस मामले में कुल 49 एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें एक एफआईआर एसओ प्रियवंदा नाथ शुक्ला ने और दूसरी एसआई गंगा प्रसाद तिवारी ने फैजाबाद के थाना रामजन्म भूमि में दर्ज कराई थी. 47 एफआईआर अलग-अलग तारीखों पर पत्रकारों और फोटोग्राफरों ने भी दर्ज कराई थी. 5 अक्टूबर, 1993 को सीबीआई ने इस मामले में 49 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में दाखिल 49 में से 17 आरोपियों की मौत पहले ही हो चुकी है.