न्यूज डेस्क :
भारतीय नौसेना के मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आज यानी मंगलवार को आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें 3 नौसैनिक शहीद हो गए. नौसेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट क्यों हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इस घटना की जांच एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी करेगी.
मुंबई में नौसेना के जहाज आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान के क्रॉस कोस्ट ऑपरेशन पर तैनात था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. इस घटना में आईएनएस रणवीर के आंतरिक डिब्बे में जोरदार विस्फोट हुआ. राहत की बात ये रही कि जहाज के चालक दल ने तुरंत सक्रियता दिखाई और स्थिति को नियंत्रण में करके बड़ी क्षतिको बचाया. यह भी जानकारी मिल रही है कि दुर्घटना में 11 नौसेना कर्मी घायल हुए हैं जिनका स्थानीय नौसैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल जवानों को कोलाबा नेवी नगर के INHS अश्विनी भेजा गया है.