न्यूज डेस्क :
चौदह वर्षीय भरत सुब्रमण्यम रविवार को इटली में एक कार्यक्रम में तीसरे और अंतिम जीएम मानदंड हासिल करते हुए भारत के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए. भारत के चेन्नई के इस खिलाड़ी ने चार अन्य राउंड के साथ नौ राउंड से 6.5 अंक हासिल किए और कैटोलिका में आयोजित कार्यक्रम में कुल मिलाकर सातवें स्थान पर रहे. उन्होंने यहां अपना तीसरा जीएम मानदंड प्राप्त किया और अपेक्षित 2,500 (एलो) अंक को भी छुआ.
Breaking news!
India gets its 73rd GM – Bharath Subramaniyam.
Bharath has achieved his GM title at the tender 14 years 2 months 23 days. To think of it, the speed at which the boy achieved this feat in spite of the pandemic is an indication of what is going to come in future! pic.twitter.com/jv7i8qcHSA— ChessBase India (@ChessbaseIndia) January 9, 2022
साथी भारतीय खिलाड़ी एमआर ललित बाबू सात अंकों के साथ टूर्नामेंट में विजेता बने, शीर्ष वरीयता प्राप्त एंटोन कोरोबोव (यूक्रेन) सहित तीन अन्य लोगों के साथ बराबरी करने के बाद बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर खिताब जीता. भरत कोरोबोव और ललित बाबू के खिलाफ दो गेम हारते हुए छह जीत और एक ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ. भरत ने फरवरी 2020 में मॉस्को में एअरोफ़्लोत ओपन में 11 वां स्थान हासिल करने के बाद अपना पहला जीएम मानदंड हासिल किया. उन्होंने जूनियर में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरा मानदंड हासिल किया. अक्टूबर 2021 में 6.5 अंकों के साथ बुल्गारिया में राउंडटेबल अंडर 21 टूर्नामेंट. जीएम बनने के लिए, एक खिलाड़ी को तीन जीएम मानदंडों को सुरक्षित करना होगा और 2,500 एलो पॉइंट्स की लाइव रेटिंग को पार करना होगा.