अब रेलवे स्टेशन पर बनवा सकते हैं Aadhaar और PAN Card, नई सर्विस में बैंकिंग और बीमा से लेकर बिजली बिल का भुगतान भी कर सकेंगे

Indian Railways New Services

न्यूज़ डेस्क :

भारतीय रेलवे स्टेशन पर अब Aadhaar और PAN Card बनवाने से लेकर बैंकिंग, बीमा और बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा. रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाले ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर ट्रेन, हवाई या बस टिकट बुक कराया जा सकता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, इनकम टैक्स, बैंकिंग और बीमा से जुड़े काम भी करवाया जा सकता है. ये सारे काम आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर भी करवा सकते हैं, क्योंकि जल्द ही रेलवे स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा दी जाने वाली ये सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सबसे पहले वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) और प्रयागराज सिटी रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर पायलट आधार पर शुरू किया गया है, जिसे जल्द ही 200 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ (CSC) को ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ (Railwire Saathi KIOSK) नाम दिया गया है. ये कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर के ग्राम स्तरीय उद्यमियों द्वारा संचालित किए जाएंगे.

रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर ‘कियोस्क’ (स्टॉल) संचालित करने की एक योजना शुरू की है. बता दें कि यह योजना सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी-एसपीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ साझेदारी में संचालित की गई है.


ये सेवाएं देश के 200 बड़े रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी

रेलटेल (Railtel) लगभग देश के 200 बड़े रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर ‘कियोस्क’ का संचालन करेगा, जिसमें 44 दक्षिण-मध्य रेलवे में, 20 पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में, 13 पूर्व मध्य रेलवे में, 15 पश्चिम रेलवे में, 25 उत्तर रेलवे में, 12 पश्चिम मध्य रेलवे में हैं, 13 पूर्वी तट रेलवे में हैं और 56 पूर्वोत्तर रेलवे में हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *