न्यूज डेस्क
दिल्ली से बिहार के दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम दूसरे दिन भागलपुर पहुंची. यहां शहर के एक होटल में 12 जिलों के विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चन्द्रभूषण कुमार के अलावा बिहार निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी मौजूद हैं. बैठक में संबंधित प्रमंडल के आयुक्त के अलावा भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार जिले के डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी शामिल हैं.
बैठक में कोरोना संक्रमण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के अलावा मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर सुविधायें, मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति, वाहन की व्यवस्था आदि की समीक्षा की जा रही है. चुनाव आयोग की टीम के भागलपुर दौरे के दौरान हवाई अड्डा से लेकर घुरनपीर बाबा चौक तक सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है.