समस्तीपुर : प्रवीण सिन्हा
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने कहा है कि लड़कियां मां-बाप की मर्जी से शादी करें, वरना अंजाम बुरा हो सकता है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के दौरान समस्तीपुर में कार्यक्रम के दौरान डीजीपी सिंघल ने ये बातें की. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान पर निकले हुए हैं. नीतीश लगातार शराबबंदी के साथ-साथ दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर अपने अभियान के दौरान बात रख रहे हैं.
आज समस्तीपुर में नीतीश की जनसभा के दौरान बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बेटियों को लेकर यह बड़ी नसीहत दी है. बिहार के डीजीपी ने कहा कि बेटियों को अपने मां-बाप की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए और जो बेटियां मां-बाप की मर्जी के बगैर खुद फैसला ले रही हैं, उनके साथ बहुत बुरा हो रहा है. बता दें कि डीजीपी सिंघल मुख्य मंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के दौरान हमेशा उनके साथ मौजूद रहते हैं.