बड़ा हादसा : वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोग मौजूद थे, 13 की मौत हुई

Major accident: Air Force helicopter crash, in which 14 people including CDS General Bipin Rawat were present

न्यूज़ डेस्क :

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गई है. वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. उनके साथ सवार उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य लोगों की भी इसमें मौत हो गई है. बता दें कि आज तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कुल 14 लोग सवार थे. इसमें सेना के बड़े अफसर भी सवार थे. इनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है है और केवल सवार अभी भी जीवित है.

बता दें कि क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी. वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में सीडीएस बिपिन रावत और उनके परिवार के कुछ लोगों के अलावा उनके कर्मचारी भी थे. जनरल रावत के अलावा मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल भी हेलीकॉप्टर में सवार थे. बता दें कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है और अधिकतर सेना के अधिकारी इसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *