फोन का इस्तेमाल करना मंहगा हुआ, वोडाफोन आइडिया ने 20 से 25 फीसदी टैरिफ दरें बढ़ाई

Vodafone Idea Tariff Hike

न्यूज डेस्क :

लोगों की जेब एक बार फ़िर से काटने की तैयारी हो चुकी है. इस बार फोन का इस्तेमाल करना मंंहगा हुआ है. पहले भारती एयरटेल (Airtel Tariff hike) ने और अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea trariff plan) ने टैरिफ की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब से फोन पर बातें करने से लेकर इंटरनेट तक के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया है. टैरिफ की ये नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी.

Vodafone Idea New Tariff Plans
Vodafone Idea New Tariff Plans

वोडाफोन आइडिया की नई टैरिफ दरों के मुताबिक सभी तरह के रिचार्ज को मंहगा कर दिया गया है. सबसे पॉपुलर बेसिक टैरिफ वॉयस प्लान से लेकर अनलिमिटेड वॉयस प्लान और टॉप अप को भी मंहगा कर दिया गया है. इस सूची के मुताबिक दरें हैं ह

बेसिक टैरिफ वॉयस प्लान – कंपनी ने अब बेसिक 79 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.

अनलिमिटेड वॉयस प्लान

149 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 179 रुपये और इसकी वैलिडिटी 28 दिन हो जायेगी.
219 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 269 रुपये और इसकी वैलिडिटी 28 दिन हो जायेगी.
249 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 299 रुपये और इसकी वैलिडिटी 28 दिन हो जायेगी.
299 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 359 रुपये और इसकी वैलिडिटी 28 दिन हो जायेगी.
399 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 479 रुपये और इसकी वैलिडिटी 56 दिन हो जायेगी.
449 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 539 रुपये और इसकी वैलिडिटी 56 दिन हो जायेगी.
379 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 459 रुपये और इसकी वैलिडिटी 84 दिन हो जायेगी.
599 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 719 रुपये और इसकी वैलिडिटी 84 दिन हो जायेगी.
699 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 839 रुपये और इसकी वैलिडिटी 84 दिन हो जायेगी.
1499 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 1799 रुपये और इसकी वैलिडिटी 365 दिन हो जायेगी.
2399 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 2899 रुपये और इसकी वैलिडिटी 365 दिन हो जायेगी.

डाटा टॉप-अपस

48 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान अब 58 रुपये में मिलेगी और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी, जिसमें 3 जीबी डाटा मिलेगा.
98 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान अब 118 रुपये में मिलेगी और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी, जिसमें 12 जीबी डाटा मिलेगा.
251 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान अब 298 रुपये में मिलेगी और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी, जिसमें 50 जीबी डाटा मिलेगा.
351 रुपये वाले डाटा टॉप-अप प्लान अब 58 रुपये में मिलेगी और इस प्लान की वैलिडिटी 418 दिन होगी, जिसमें 100 जीबी डाटा मिलेगा.

वोडाफोन आइडिया की ओर से बताया गया है कि कंपनी के प्लान्स से एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में सुधार देखने को मिलेगा इसके साथ ही टेलिकॉम सेक्टर को भी फाइनेंशियल संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. आपको बता दें इससे पहले एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स के रेट्स में इजाफा किया था. एयरटेल ने कीमतों में 25 फीसदी का इजाफा किया था और एयरटेल के नए रेट्स 26 नवंबर से लागू हो जाएंगे. आपको ये भी बता दें कि इससे पहले तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2019 में अपने टैरिफ प्लान्स की दरों में बढ़ोतरी की थी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *