UP Elections 2022: चुनावों से पहले BJP को मिली बड़ी सफलता, SP-BSP के 6 MLC होंगे BJP में शामिल

UP Elections 2022

न्यूज़ डेस्क :

    UP Elections 2022: चुनावों से पहले BJP को बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी अपनी पूरी तैयारी कर रही है और इसी संदर्भ में सपा और बसपा के 6 MLC आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. इसके लिए भाजपा ज्वॉनिंग कमिटी में प्रस्ताव रखा गया है. ज्वॉनिंग कमिटी में विपक्ष के 100 नेताओं को भाजपा में शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया है.

    जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अहम भूमिका है. बता दें कि बीजेपी की कोशिश है कि उन दलों में सेंधमारी की जाए जिनके नेताओं का अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है. भाजपा का यह टेस्टेड फार्मूला भी रहा है और इसीलिए 2022 के चुनाव में बीजेपी अपने इस टेस्टेड फार्मूले को फिर से आजमाने में जुटी हुई है.

    Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *