T-20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने जीता विश्व कप, मिली 12 करोड़ की प्राइज मनी, फिर भी पैसे में IPL हारने वाली टीम से पीछे रह गई

खेल डेस्क :

IPL vs T-20 World Cup 2021 : टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को विनिंग अमाउंट के रूप में 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये दिए गए. अब अगर इस अमाउंट को विश्व कप से पहले हुए IPL 2021 की विजेता राशि से तुलना करें तो यह बहुत कम है. इस बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये दिए गए थे यानी दोनों के बीच में 8 करोड़ रुपये का अंतर है. इतना ही नहीं अगर हम IPL फाइनल में हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की इनामी राशि को देखें तो यह भी विश्व कप प्राइज मनी से अधिक है. फाइनल में हार के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 2 अन्य टीमों को 8.75 करोड़ रुपये दिए गए थे. यह राशि भी विश्व कप हारने वाली न्यूजीलैंड को मिले 6 करोड़ रुपये के प्राइज मनी से अधिक है.

टी-20 विश्व कप 2021 में टीम को मिला कितना पैसा

बता दें कि टी-20 विश्व कप 2021 में विनर और रनरअप के अलावा अन्य टीमों को भी प्राइज मनी दी जाएगी. इसके साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3-3 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस विश्व कप में सुपर 12 स्टेज पर हुए 30 मैचों में आईसीसी ने करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये का इनाम बांटा. सुपर 12 से बाहर होने वाली हर टीम को 70 हजार डॉलर की राशि दी गई. वहीं राउंड 1 से बाहर होने वाली चारों टीमों को 40-40 हजार डॉलर का इनाम दिया गया.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *