रवि शास्त्री का युग खत्म : राहुल द्रविड़ बने क्रिकेट टीम इंडिया के हेड कोच

शिव पूजन सिंह

आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर चल रही तमाम कायसों पर आज विराम लग गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने की घोषणा की। टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही रवि शास्त्री का युग खत्म हो जाएगा और द्रविड़ उन्हें रिप्लेस करेंगे। वह 2023 तक टीम कोच बने रहेंगे। दूसरी ओर, पारस म्हाम्ब्रे को बोलिंग कोच चुना गया है। उल्लेखनीय है कि द्रविड़ फिलहाल बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं।
कोच बनने के बाद द्रविड़ ने कहा, रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने बढ़िया परफॉर्मेंस दी है। हम इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे। ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ में एनसीए और इंडिया ए सेटअप में काम कर चुका हूं। यह टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई है।

राहुल को सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से मुख्य कोच नियुक्त किया। भारत के पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है।

बोर्ड शास्त्री की प्रशंसा करते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने देश और विदेश दोनों जगह दमदार प्रदर्शन किया। भारत टेस्ट प्रारूप में टॉप पर पहुंचा और इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2021 के फाइनल में जगह बनाई थी। उनकी कोचिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया (2018-19) में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई, जबकि इसके बाद 2020-21 में एक और सीरीज जीती। भारत द्विपक्षीय श्रृंखला में सभी 5 T20I जीतने वाली पहली टीम भी थी जब उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। इसके अलावा भारत ने घर पर अपनी सभी सात टेस्ट सीरीजें जीतीं।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *