News Alert Today : 26 October 2021: जानिए क्या रहेगी आज की प्रमुख ख़बरें
1. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कौंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स की मीटिंग बुलाई है. कई मुद्दे पर मंथन होगा (शाम 4 बजे).
2. उत्तर प्रदेश लखीमपुर हिंसा : आज सुप्रीम में भी सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट कोई निर्देश जारी कर सकती है.
3. एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपने खिलाफ रिश्वत के आरोपों के बीच दिल्ली में एनसीबी के डीजी सत्य नारायण प्रधान से मिलेंगे. समीर वानखेड़े शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान मामले की जाँच कर रहे हैं. समीर वानखेड़े के खिलाफ उद्धव ठाकरे के मंत्री नवाव मालिक मोर्च खोले हुए हैं.
4. गुजरात दंगे से जुड़े मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी
5. आज 26 अक्टूबर 2021 को किसान आंदोलन को ग्यारह महीने पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर आज संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री पद से हटाने, अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में घटना की जांच की मांग को लेकर देशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा (सुबह 11 बजे से 2 बजे तक).
6. कांग्रेस ने महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक दिल्ली में बुलाई है. इस बैठक की अद्यक्षता सोनिया गाँधी करेंगी. आगामी पांच राज्यों के चुनाव और संगठन को लेकर ये बैठक हो रही है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर, गुजरात पर होगा ज्यादा फोकस (सुबह 10:30 बजे).
7. दिल्ली में सेना कमांडरों का सम्मेलन आज दूसरे दिन भी जारी रहेगा.
8. बिहार विधानसभा उपचुनाव: बिहार के सीएम नीतीश कुमार तारापुर (सुबह 11 बजे) और कुशेश्वरस्थान में दोपहर 2.30 बजे रैलियां करेंगे.
9. बिहार पंचायत चुनाव : पांचवे चरण की काउंटिंग 26091 सीटों के लिए आज होगी (सुबह 8 बजे).
10. डब्ल्यूएचओ की अहम बैठक, भारत में बनी कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी मिल सकती है.
11. मुंबई ड्रग केस में आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज बम्बई हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
12. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अयोध्या दौरा: आज सुबह 8 बजे रामलला के दर्शन करेंगे.
13. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कल चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे (सुबह साढ़े 11 बजे).
14. लखनऊ में यूपी बीजेपी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन (लोधी समाज) को सम्बोधित करेंगे सीएम योगी- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान – (सुबह 11 बजे).
15. ICC T20 वर्ल्ड कप : दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में दोपहर 3.30 बजे (IST).
16. ICC T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह शाम 7.30 बजे (IST).