भोपाल : विवेक
प्रकाश झा की फिल्म “आश्रम 3” पर विवाद बढ़ा। आज बजरंग दल के कार्यकर्ताऑ ने भोपाल में शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की। शूटिंग के दौरान पुरानी जेल में रास्ते को रोककर की गाड़ियों में तोड़फोड़ किया गया। दर्जन भर गाड़ियों में की तोड़फोड़ की गयी और डायरेक्टर प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि “आश्रम 3” फ़िल्म में कथित तौर पर हिन्दु आश्रमों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि जो भी उपद्रवी थे उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया है, कुछ लोगो की वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया है, हम उपद्रवियों पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने कहा कि इस फिल्म शूटिंग जारी रहेगी, सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये जा रहे हैं। डीआईजी इरशाद वली ने जल्दी कार्रवाइ का भरोसा देते हुये कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। साथ ही क्रू मेंबर्स को भरोसा दिलाया गया है कि वो निश्चिंत होकर शूटिंग करें । शिकायत अभी नहीं मिली है लेकिन पुलिस फिर भी preventive धाराओं में कार्रवाई कर सारे आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। जिन लोगों ने हंगामा और तोड़फोड़ की है उनके खिलाफ आज ही कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जाएगा।