डॉ. निशा कुमारी
कोरोना काल में देश में बिहार में सबसे पहले विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं. लॉकडाउन को देखते हुए और कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए इस बार कई तरह की सावधानियां चुनाव के दौरान बरती जाएंगी. चुनाव में नामांकन से लेकर प्रचार और मतदान की पूरी प्रक्रिया में इस बार बदलाव इस बार देखने को मिलेगा. सामाजिक दूरी के नियमों का पालन पूरी प्रक्रिया में अपनायी जाएगी.
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी निर्वाचनकर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मास्क इत्यादि कोरोना संबंधी सामान को एक स्थान पर फेंकने के लिए सभी बूथों पर डस्टबिन भी रखना होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के स्तर पर कोरोना को लेकर बनाई गई त्रिस्तरीय कार्ययोजना में इन निर्देशों को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों को भी शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर यह कार्ययोजना बनाई गई है. साथ ही सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार जिला व विधानसभावार कार्य योजना बनाएं.