न्यूज डेस्क :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2022 की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. क्लास 10 की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि क्लास 12 की परीक्षा 1-22 दिसंबर से निर्धारित की गई है. सीबीएसई ने बताया कि सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. हालांकि सर्दियों के मौसम को देखते हुए परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे के बजाय सुबह 11:30 बजे से होंगी.
ऐसे करें सीबीएसई 10वीं या 12वीं की डेट शीट डाउनलोड
सीबीएसई 10वीं या 12वीं की डेट शीट डाउनलोड करने के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं. फिर ‘सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड’ या सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें. सीबीएसई 10वीं या 12वीं की डेट शीट की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी. अब इसे सेव कर लें.
सीबीएसई 2022: 10वीं परीक्षा की डेट शीट
सीबीएसई ने क्लास 10 के छात्रों का पहला पेपर 30 नवंबर को सोशल साइंस का निर्धारित किया है. इसके बाद दूसरी परीक्षा 2 दिसंबर को साइंस सब्जेक्ट की होगी. फिर 3, 4 और 8 दिसंबर को क्रमश: होम साइंस, मैथ और कंप्यूटर एप्लिकेशन की परीक्षाएं होंगी. हिंदी (कोर्स A और B) और अंग्रेजी (लैंग्वेज ए और लिटरेचर) की परीक्षा क्रमशः 9 और 11 दिसंबर को निर्धारित की गई है. सीबीएसई के अनुसार, टर्म-1 परीक्षा 90 मिनट की होगी. ये सारी परीक्षा वैकल्पिक होगी. छात्रों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 से 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.