न्यूज डेस्क :
आज देशभर में विजयादशमी या दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मौके के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.” गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि, “समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम.”
विजय दशमी का शुभ योग
विजय दशमी कल, 14 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 54 मिनट से शुरू हुई जो आज, 15 अक्टूबर शाम 6 बजे 2 मिनट तक रहेगी. आज 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर एक मिनट से लेकर 2 बजकर 47 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. वहीं, 1 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 33 मिनट कर अपराह्न पूजा का समय रहेगा. इस साल दशहरे पर तीन शुभ योग बन रहे हैं. सबसे पहले रवि योग जो 14 अक्टूबर शाम 9 बजकर 34 मिनट पर शुरू हुआ और 16 अक्टूबर की सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. वहीं, सर्वार्थ सिद्ध योग 15 अक्टूबर प्रात: 6 बजकर 2 मिनट से 9 बजकर 15 तक रहेगा और तीसरा योग यानी, कुमार योग सुबह 9 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
विजया दशमी पूजा की विधि
विजया दशमी की पूजा के लिए सबसे पहले एक चौकी पर लाल रंग के कपड़े को बिछाकर भगवान श्री राम संग मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करें. जल, लाल पुष्प, अक्षत, धूप, दीप से पूजा करें और गुड़ के बने पकवानों का भोग लगाएं. पूजा के बाद दान-दक्षिणा दें और जरूरतमंदों को खाना खिलाएं.