बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण गांधी और मेनका गांधी आउट

Varun Gandhi and Maneka Gandhi out of BJP National Executive

दिल्ली: वरिष्ठ संवाददाता

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण गांधी और मेनका गांधी बाहर हो गए हैं. आज जारी लिस्ट में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विनय कटियार, चौधरी वीरेंद्र सिंह को भी बाहर किया गया है. कांग्रेस से बीजेपी में आए और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती को पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान किसानों के समर्थन में बोलने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी, उनकी सांसद मां मेनका गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को कार्यकारी सदस्य के पद से हटा दिया गया है. 80 नियमित सदस्यों के अलावा, कार्यकारिणी में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे. इस सूची में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, किरेन रिजीजू, गिरिराज सिंह, एस. जयशंकर, मनोज तिवारी समेत कई नाम शामिल हैं. हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने हुए हैं.

यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे हैं. इसके अलावा फिलहाल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में भी सरकार के खिलाफ वरुण गांधी लगातार बयान दे रहे हैं. आज सुबह भी उन्होंने लखीमपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट करते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. उन्होंने लिखा था,

‘वीडियो बिल्कुल साफ है. हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता. गिराए गए किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले न्याय दिया जाना चाहिए.’

BJP National Executive List

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी की पहली कार्यकारिणी की बैठक 7 नवंबर को दिल्ली में होगी. जेपी नड्डा ने पार्टी की नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित 80 नेताओं को सदस्य मनोनित किया गया है. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और संगठक शामिल हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *