भारत में सात मेगा इंटिग्रेटिड टेक्सटाइल पार्क बनेगा, हर साल तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली

Cabinet Approves Mega Textile P

दिल्ली विशेष संवाददाता

आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर में सात मेगा इंटिग्रेटिड टेक्सटाइल रिजन एंड एपारेल पार्क (PM MITRA) की स्थापना करने को मंजूरी दे दी है. अगले पांच सालों में करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की लागत से ये पार्क बनाए जाएंगे. इन पार्क के बनने के बाद हर साल एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा. तमिलनाडु, पंजाब, ओडिसा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलांगना ने अपने यहां ये पार्क बनाने के लिए इच्छा जाहिर की है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का भी फैसला किया है. रेलवे के करीब 11 लाख नॉन गजेटिग कर्मचारियों को ये बोनस मिलेगा. इस पर सरकार करीब दो हजार करोड़ रुपए का खर्च उठाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे करीब 11.56 लाख नॉन गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा.

विश्वस्तरीय तकनीक पर बनेगा टेक्सटाइल पार्क

टेक्सटाइल के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज देश में पांच मेगा इंटिग्रेटिड टेक्सटाइल पार्क बनाने को मंजूरी दे दी है. सरकार के मुताबिक पीएम मित्र पार्क का उद्देश्य पीएम के सात एफ (7F), फार्म से फाइबर से फैक्टरी से फैशन से फॉरेन की सोच पर तय किया गया है. विश्वस्तरीय तकनीक के साथ बनने वाले इन पीएम मित्र पार्क के बनने के बाद इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एफडीआई और स्थानीय निवेश के आने की उम्मीद है.

कम हो जाएंगी उत्पादन की लागत

पीएम मित्र पार्क में टेक्सटाइल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक ही जगह पर सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, डाइंग, प्रिटिंग की व्यवस्था मिलेगी, जिससे टेक्सटाइल उद्योग की लॉजिस्टिक कीमत काफी कम हो जाएगी और इसका काफी विस्तार संभव हो सकेगा. लागत कम होने के साथ ही हर साल इससे 3 लाख लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *