न्यूज डेस्क :
Punjab Congress : प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हाईकमान के पास पहुंच गए हैं. चन्नी हाईकमान के निर्देश पर अपने साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा और लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लेकर आए हैं. इन दोनों का नाम ही अध्यक्ष के दावेदारों में सबसे आगे था. यानी अब सिद्धू के इस्तीफे की पार्टी स्वीकार का लेगी और नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी आज सी कर सकती है.
बता दें कि पंजाब कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से काफी कलह देखने को मिल रहा था. पहले सिद्धू और अमरिंदर सिंह के विवाद में कैप्टन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और बाद में चन्नी के सीएम बनने से सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा कर दिया. अब आनेवाले विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी बदलाव और शांति चाह रही है. इस क्रम में आज चन्नी दोनों नेताओं को लेकर दिल्ली आए हैं. हालांकि चन्नी आज शाम को 6:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए हेलीकॉप्टर से दिल्ली आनेवाले थे, लेकिन हाईकमान के फोन आने के बाद आधे रास्ते से ही चन्नी वापस लौटे स्पेशल विमान लेकर इन दोनों नेताओं को साथ लाए हैं.