न्यूज डेस्क
गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. अमित शाह को 12 दिन बाद एम्स से छुट्टी मिल गई. अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है.
गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे. मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती हुए थे। उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया था. वह थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे. एम्स द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो नेगेटिव आई.
देश के आम लोगों के साथ ही कई बड़े नेताओं तक कोरोना संक्रमित पाये जाने से बीमारी की गंभीरता को समझा जा सकता है. फिलहाल देश के गृहमंत्री के ठीक हो जाने से राहत की खबर है. हालांकि डॉक्टरों ने पोस्ट कोविड केयर के लिए अमित शाह को आगे भी अस्पताल आने की सलाह दी है.