CM योगी ने साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल का रिपोर्ट पेश किया, कहा जाति और धर्म नहीं विकास के लिए काम करता हूँ

CM Yogi Presents UP Report Card


लखनऊ : विक्रम राव

देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश में भाजपा एवं सहयोगी दल की सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक की श्रेष्ठ तथा जनता के साथ रहने वाली सरकार बताया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ मीडिया के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां गुंडे माफिया सत्ता का संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे. पिछली सरकार में खासकर 12 से 17 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षो में हमने इसके खिलाफ काम किया. अपराधी या माफिया किसी भी जाति, मत या मजहब का हो, पूरी सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यही लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री के बंगलों को बनाने के लिए कब्जे किये जाते थे, लेकिन आपने देखा होगा हमने अपने लिए नहीं गरीबों के 42 लाख मकान बनाये हैं. सरकार आज चेहरा देखकर नहीं योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है. पहले जब भर्तियां निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था. साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दी गयी है.

यूपी को 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर ले आया – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में माहौल अच्छा बना तो निवेश आया, जो प्रदेश साल 2015-16 में 14वें स्थान पर था, आज निवेश और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है. 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश किये गये. चीन की डिस्प्ले यूनीट प्रदेश में स्थापित हुई, इसी के साथ निवेश और नौकरी रोजगार पैदा हो रहे हैं. एक समय सूक्ष्म लघु उद्यम मृतप्राय हो चुका था, जबकि आज वही करोड़ो को रोजगार दे रहा है, इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहा है. नौजवानों के नौकरी का मुद्दा हो या बहन-बेटियों की सुरक्षा का मामला हो या फिर शासन प्रशासन की ट्रांसफर पोस्टिंग हो, सब पर लगाम लगी. पहले हर मंडल, कमिश्नरी, जिलों के अधिकारी हर महीने दो महीने में ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे, ट्रांसफर होते थे, हमने उसपर लगाम लगाकर स्थिरता का माहौल दिया है.

यूपी में हमने पारदर्शिता और स्थिरता लाया – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में यूपी नम्बर एक पर चल रहा है, 1 करोड़ 56 लाख से अधिक गैस कनेक्शन, 6 करोड से अधिक आयुष्मान बीमा कवर, 2 करोड़ 53 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि, 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन सरकार दे रही है, ये तब सम्भव हुआ जब हमने पारदर्शिता लाया और स्थिरता दी, इसलिए हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. 2007 की सरकार में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और उसकी सीबीआई जांच आज भी चल रही है, किसान कर्जमाफी से हमने किसान कल्याण की योजना को आगे बढ़ाया है.

किसानों के हित में कई फैसले लिए गए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले चीनी मिलें लगातार बन्द होती गई, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ, हमने उन चीनी मिलों को लगातार चलाया, कोरोना काल में भी ये लगातार चलती गई. पिछली सरकारें आढ़तियों के माध्यम से क्रय करती थीं, जबकि हम सीधे किसानों से खरीदी करके, उन्हें डीबीटी के माध्यम से पैसे दे रहे हैं, जो सीधे बिना बिचौलिए के उनके पास पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को प्रयागराज कुम्भ का आयोजन करने का अवसर मिला, हमने सुरक्षा, सुव्यवस्थित करके देश ही नहीं बल्कि दुनिया को दिखाया है. बनारस में सफलतापूर्वक प्रवासी भारतीय सम्मेलन करके दिखाया, अयोध्या दीपोत्सव, बरसाना रंगोत्सव सब को करके दिखाया. पहले की सरकारें इन्हें करने में सशंकित रहती थीं.

हम आस्था का सम्मान करते हैं, अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, पहले हमसे लोग चुटकी लेते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएँगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे, लेकिन आज तिथि के साथ भव्य निर्माण शुरू हो चुका है. कहीं किसी के बीच क्लेश नहीं है. आज मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और समस्यायों का निस्तारण किया जा रहा है. ये सब प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर है, जिसने देश-दुनिया के सामने छवि बदली है. उत्तर प्रदेश कभी छठी अर्थव्यवस्था हुआ करता था, लेकिन आज दूसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन चुका है. इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कार्य हो रहे हैं, हमारा प्रयास है कि नवम्बर-दिसम्बर तक कानपुर में मेट्रो शुरू कर दें. राज्य में 2017 के पहले केवल 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, आज 6 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं, हमारा प्रयास है कि भारत सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लिया जाए. उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला प्रदेश है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *