पटना : वरिष्ठ संवाददाता
बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण में कल 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होगा. कल 2 सितम्बर से इन चुनाव क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 08 सितंबर तक नामांकन पर दाखिल किए जाएंगे और 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तिथि होगी. वहीं, 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम तिथि होगी. वहीं, प्रत्याशियों को 13 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. पहले चरण के सभी प्रखंडों में 24 सितंबर को चुनाव को लेकर मतदान होगा और 26 व 27 सितंबर को मतगणना होगी. इसके साथ ही चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
पहले चरण में रोहतास, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, बांका में चुनाव होंगे
पहले चरण में रोहतास के दावथ व संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका के धोरैया प्रखंडों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.
प्रमुख तिथि के बारे में जानिए :
सूचना का प्रकाशन — 01.09.21, नामांकन प्रारंभ — 02.09.21, नामांकन की अंतिम तिथि — 08.09.21, नामांकन पत्रों की समीक्षा — 11.09.21
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि — 13.09.21, प्रतीक आवंटन की तिथि — 13.09.21
मतदान की तिथि — 24.09.21, मतगणना की तिथि — 26-27.09.21