#Alert/Events : शुक्रवार 20 अगस्त, 2021 की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री और सोमनाथ ट्र्स्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे 4 प्रोजेक्टो का वर्च्युअली लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. करीब 80 करोड़ से अधिक लागत से बने विविध 4 प्रोजेक्टों के लाकार्पण से देश के पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की शोभा में और बढ़ोतरी होंगी.
2. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं की बैठक आज बुलाई है. इस बैठक में शरद पवार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे. मीटिंग वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी. संसद सत्र में मोदी सरकार को घेरने में एक साथ रहे विपक्ष के ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है (शाम 4.बजे).
3. अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा मामला : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन ‘नाटो’ ने आज इमर्जेन्सी वर्चुअल बैठक बुलाई है. इस बैठक में सदस्य देशों के विदेश मंत्री भाग लेंगे. मीटिंग दोपहर 2 बजे शुरू होगी. बैठक के बाद अफगानिस्तान संकट पर नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा (शाम 4.30 बजे).
4. भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा जयपुर से शुरू होगी जो अजमेर तक जाएगी. (10 बजे)
5. उत्तरखंड चुनाव : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20-21 अगस्त को हरिद्वार में चुनाव को लेकर मंथन करेंगे (सुबह 11.30 बजे).
6. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के रायगढ़ सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे (सुबह 11बजे).
7. धनबाद जज हत्याकांड : CBI ने झारखण्ड हाईकोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट, आज शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी.
8. बिहार की राजनीति : पूर्व मंत्री सोनधारी यादव सहित कई नेता आज पटना में जेडीयू में शामिल होंगे.
9. राजीव गांधी जयंती : कांग्रेस सेवा दल दिल्ली में 26 अकबर रोड से वीर भूमि तक तिरंगा यात्रा आयोजित करेगा.
10. मुंबई : पोर्न फ़िल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की ज़मानत अर्ज़ी पर सत्र न्यायालय आज फिर सुनवाई करेगी. इससे पहले निचली अदालत ने राज कुंद्रा की जमानत अर्जी खारिज की थी.
11. पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जातीय जनगणना पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय दे दिया है. नीतीश कुमार से 23 अगस्त को सुबह 11 बजे मुलाकात करने के लिए कहा गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि नीतीश कुमार के साथ कौन-कौन जा सकते हैं. क्योंकि तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.
12. नए आईटी नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा (11 बजे).
13. भोपाल-जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और इंदौर 4 शहरों के लिए फ्लाइट्स की शुरूआत आज से शुरू होंगी (सुबह 10 बजे).
14. इंडिगो आज से संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान का संचालन शुरू करने जा रही है (सुबह 10 बजे).