14 सितम्बर से संसद का सत्र शुरू होंगे

न्यूज डेस्क

14 सितम्बर से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. ये सत्र ऐतिहासिक भी होगा, क्योंकि संसद के अंदर व्यपाक सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए और कोविड नियम का पालन करते हुए संसद सत्र पूरा किया जाएगा.

स्पीकर ओम लोकसभा बिरला ने कहा कि इस घड़ी में सभी एक हैं. अब वक्त संवैधानिक दायित्यों को पूरा करने तथा कोविड की गाइड लाइन के मुताबिक सभी नियम कानून बनाये रखने का है. इस बार शून्य काल आधे घंटे का होगा, बाकी सवालों का जवाब लिखित रूप में दिया जाएगा. हर रोज 4 घंटे का लोकसभा का सत्र होगा. लोकसभा में 257 सदस्य बैठेंगे, जबकि 172 राज्य सभा में लोक सभा के सदस्य बैठेंगे.

संसद के सदनों में स्क्रीन लगाई गई है. संक्रमण से बचाने के लिए लगातर सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम होगा. सभी सदस्य को अपना टेस्ट कराना होगा. सभी पत्रकारों और संसद सदस्यों का RTPCR टेस्ट होगा. 100 परसेंट डिजीटल पत्राचार होगा. इस कोविड काल में भी संसदीय समिति की बैठक हुई है. अब तक 27 कमेटी की 91 बैठक हुई. सांसद डिजीटल तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. इस बार सांसदों ने अपने सवाल डिजिटल तरीके से भेजा है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *