न्यूज डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के 21.5 लाख छात्रों का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. छात्र इसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in या cbseresults.nic.in और अन्य प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
कुल 99.4 प्रतिशत छात्र सफल रहे, लड़कियों ने फिर बाजी मारी
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 20,97,128 छात्रों ने सीबीएसई रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 20,76,997 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 99.4 प्रतिशत रहा है. इस साल भी लड़कियां, लड़कों से आगे रही हैं. लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.89 और लड़कियों का 99.24 प्रतिशत है. बता दें कि पिछले साल भी सीबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31% रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14% रहा था.
CBSE 10th Result 2021 देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. वेबसाईट के होमपेज पर कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम का लिंक नजर आएगा, उसपर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डालें. अब स्कोरकार्ड दिख जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें