न्यूज डेस्क :
जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी और जेडीयू की रहें जुड़वा नजर आ रही है. जातिगत जनगणना को लेकर जेडीयू के सांसदों का डेलिगेशन गृह मंत्री अमित शाह से आज मिला. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में संसदीय दल के नेता ललन सिंह के नेतृत्व में आज गृह मंत्री से हुई मुलाक़ात में जाति आधारित जनगणना की माँग की गई. हालांकि इसे लेकर डेलिगेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता था, लेकिन पीएम की तरफ से समय नहीं दिया गया और इसे लेकर गृहमंत्री से मिलने को कहा गया. आपको बता दें कि एक तरफ जेडीयू के संसद गृहमंत्री से मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे पर ओम प्रकाश चौटाला से मिलकर तीसरे मोर्चे के गठन पर बात कर रहे हैं.
गृह मंत्री से मुलाक़ात के बाद ललन सिंह ने कहा कि
“बिहार विधानसभा ने 2019 और 2020 में दो बार जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित किया है. इसमें जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी समेत सभी पार्टियाँ अक साथ थीं. हमने प्रधानमंत्री से समय माँगा था तो उनके यहाँ से सूचना मिली कि आपलोग गृह मंत्री जी से मिलकर ज्ञापन दे दें. हमने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदो के हस्ताक्षर से गृह मंत्री को एक मेमोरेंडम दिया है और जाति आधारित जनगणना की माँग की है. गृह मंत्री ने कहा कि आपलोगों के तर्क पर विचार किया जाएगा.”