न्यूज डेस्क
भारत में आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. इस मित्रता दिवस का खास इतिहास है. दरअसल, दूसरे देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनायी जाती है लेकिन, भारत में इसे अगस्त महीने के पहले रविवार को इसे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को विश करते हैं, गिफ्ट भेजते हैं.
फ्रेंडशिप डे का इतिहास और शुरूआत
दुनियाभर में मनाया जाने वाले फ्रेंडशीप डे की शुरूआत सबसे पहले 1958 में परागुआ से हुई. हालांकि, ये भी माना जाता है कि मुख्य रूप से इसे जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स द्वारा 1930 में इसकी शुरुआत की गई. इसके बाद से 30 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र सहित सभी देशों ने इसे परंपरा के तौर पर मनाया जाने लगा, लेकिन भारत जैसे कुछ देश इस दिवस को अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.
फ्रेंडशिप डे मनाने की तारीख अलग- अलग
भारत में अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. भारत ही नहीं अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भी इसे अगस्त के पहले रविवार को मनाने की परंपरा है. ओहायो के ओर्बलिन में इसे 8 अप्रैल को मनाने को मनाया जाता है. जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 30 जुलाई को अंतराष्ट्रीय फ्रेंडिशप डे मनाये जाने की बात कही है. पाश्चात्य देशों में इसे 30 जुलाई को ही मनाया जाता है.