Medical Education : केंद्र सरकार ने किया 27 फीसदी ओबीसी और 10% EWS कोटे का ऐलान

दिल्ली: वरिष्ठ संवाददाता

देश में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. अब ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल और डेंटल शिक्षा में OBC वर्ग के छात्रों को 27% और कमजोर आय वर्ग (EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि सरकार का यह निर्णय मिल का पत्थर साबित होगा।

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1740268

इस फैसले से भारत में मेडिकल और डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5550 छात्र लाभान्वित होंगे. देश में पिछड़े और कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘मंत्रालय ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से यूजी और पीजी मेडिकल/डेंटल कोर्स (एमबीबीएस/एमडी/एमएस/डिप्लोमा/बीडीएस/एमडीएस) के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है.’

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *